![]() |
टॉलीवुड के टॉप कॉमेडियंस में से एक वेन्नेला किशोर को टॉलीवुड का अगला 'ब्रह्मानंदम' कहा जाता है। |
कोली टाइम्स डेस्क
वेन्नेला किशोर टॉलीवुड के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। उनका असली नाम बोक्कल किशोर कुमार है। लेकिन 2005 में किशोर की पहली फीचर फिल्म वेन्नेला रिलीज होने के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस से उनको जबरदस्त तारीफ मिली। जिसके बाद उनके नाम के साथ उनकी पहली फिल्म का नाम वेन्नेला सरनेम की तरह जुड़ गया, और वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वेन्नेला किशोर के नाम से मशहूर हो गए।
वेन्नेला किशोर का जन्म 19 सितंबर 1980 को तेलंगाना के कमारेड्डी जिले में हुआ था। अमेरिका से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब छोड़कर अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले वेन्नेला किशोर की गिनती साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के टॉप कॉमेडियंस में की जाती है। आज की तारीख में उन्हें टॉलीवुड का अगला 'ब्रह्मानंदम' कहा जाता है। आपको पता ही होगा कि 'ब्रह्मानंदम' मौजूदा समय में साउथ इंडियन फिल्मों के सबसे बड़े कॉमेडियन हैं। वेन्नेला किशोर को वर्ष 2010 में बेस्ट कॉमेडी के लिए नंदी अवॉर्ड और 2015 में बेस्ट कॉमेडियन का आईफा उत्सवम अवॉर्ड मिल चुका है। एक्टिंग के अलावा वेन्नेला किशोर ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाए हैं। वे अब तक दो फिल्में निर्देशित कर चुके हैं।