ग्वालियर में झलकारी बाई पार्क के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 15 लाख, कबीर आश्रम मुरार में 10 लाख से बनेगा नया भवन

👀 ग्वालियर ईस्ट के विधायक सतीश सिकरवार ने होली मिलन समारोह में कोरी-कोली समाज को दिया तोहफा  

👀 समारोह में कोरी समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं

ग्वालियर जिले के मुरार में 30 मार्च को कोरी-कोली समाज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कोली टाइम्स ब्यूरो 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुरार में 30 मार्च को कोरी-कोली समाज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कमलेश्वर विवाह घर में शाम 6:00 बजे आयोजित इस समारोह में समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। 


कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र मनगईया ने समारोह की अध्यक्षता कर रहे ग्वालियर ईस्ट के विधायक सतीश सिकरवार से मुरार कबीर आश्रम में नया भवन बनाने एवं वीरांगना झलकारी बाईं पार्क के सुंदरीकरण का निवेदन किया गया, जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए विधायक निधि से कबीर आश्रम मुरार में नए भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये एवं वीरांगना झलकारी बाई पार्क के सुंदरीकरण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने मुरार क्षेत्र में वीरांगना झलकारी बाई के नाम से विशाल प्रवेश द्वार बनवाने की भी घोषणा। इस घोषणा पर कोरी-कोली समाज के लोगों ने विधायक सतीश सिकरवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। 


इससे पहले कोरी समाज के युवाओं एवं वरिष्ठ जनों ने सभी अतिथियों का फूल माला एवं चंदन का टीका से स्वागत किया और लोकप्रिय लोक गायक जुगल किशोर धमनियां ने होली के गीत गाए। मंच संचालन नीरज आर्य और निलेश माहौर ने किया। 


होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद भरत सिंह कुशवाहा के भाई जेकम कुशवाहा थे। सह अध्यक्षता पूर्व सभापति राकेश माहौर ने की। विशिष्ट अतिथियों में प्रेम सिंह राजपूत, कैप्टन रामसिया शाक्य, संध्या भिंडिया, दीनदयाल आर्य, धर्मजीत चांदौरिया, कन्हैयालाल बजरेटिया, स्वामी विजय माहौर, पूर्व पार्षद मधु शाक्य, अतर सिंह, बसंती शाक्य, राजेंद्र आर्य, दीपक माहौर, राजकुमार माहौर, नरेश माहौर, प्रेम नारायण रसगैया उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम के अंत में राजकुमार माहौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पंकज शाक्य, हरेंद्र वर्मा, अमन शाक्य, अजय माहौर, रामदास माहौर, अनिल वर्मा, कैलाश माहौर, रामप्रसाद शाक्य, करन पटेरिया, सीताराम चंदेरिया, कमल किशोर भिंडवार, योगेश माहौर, श्याम माहौर, राहुल शाक्य, चमनलाल मेहोरिया, भूपेश शाक्य, आशा माहौर के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।