![]() |
देश भर के कई राज्यों से टोंक पहुंचे कोली समाज के लोगों ने मेले में शिरकत की। |
टोंक, राजस्थान। अखिल भारतीय कोली समाज और कोली समाज विकास समिति, टोंक, राजस्थान के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला मुख्यालय के महादेववाली शिवालय परिसर में कोली समाज के परम्परागत वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान कोली समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। अखिल भारतीय कोली समाज के पदाधिकारियों समेत समाज के लोगों ने शिवालय में पूजा-अर्चना की।
जिला अध्यक्ष लेखराज महावर ने बताया कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के अलावा यह मेला सामाजिक परंपराओं के आधार पर कोली समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते तय करने का एक प्रमुख माध्यम है। मेले में वैवाहिक रिश्ते तय करने के अलावा समाज में बाल विवाह, मृत्युभोज और अन्य कुरीतियों को दूर करने व बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही गई। इस दौरान महादेववाली मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद पंकज महावर का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
देश भर के कई राज्यों से यहां आए कोली समाज के लोगों ने मेले में शिरकत की। इंदौर, अहमदबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, दाहोद, श्योपुर के लोगों ने मेले में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। महिला-पुरुष और बच्चों ने मेले में झूले-चकरियां, चाट पकौड़ी का आनंद उठाया। बच्चों ने खिलौने खरीदे।
मेले में कोली समाज विकास समिति अध्यक्ष हेमंत बुंदेल, अभाकोस जिला महामंत्री हीरालाल महावर, जसवंत महावर, सीएम महावर, कंवरीलाल पटेल, महावीर बंशी, भगवानदास, कैलाश महावर, दिनेश, रिंकू शिवगंगा, बुद्धिप्रकाश, चंद्रप्रकाश पटेल, पूरण चाकसू, मागीलाल, रामस्वरुप, बाबूलाल सहित कई पदाधिकारी व समाज के महिला-पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मेले के दौरान कोली समाज के नवयुवकों ने बढ़-चढ़कर व्यवस्था संभाली। प्रशासन, पुलिस और नगर परिषद की ओर से पर्याप्त इंतजाम रहे। इस मेले का आयोजन टोंक में कई पीढ़ियों से परंपरा के अनुसार होता आ रहा है। राजस्थान के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी लोग यहां महादेवली मंदिर में दर्शन करने आते हैं।