मलयालम टेलीविजन और फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री और शानदार डांसर हैं दिलसा प्रसन्नन


🔎 कोली टाइम्स डेस्क

मलयालम टेलीविजन और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और शानदार डांसर दिलसा प्रसन्नन बिग बॉस मलयालम शो जीतने वाली पहली महिला प्रतियोगी हैं। दिलशा प्रसन्नन का जन्म 25 जुलाई 1991 को केरल के कालीकट में हुआ था। केरल में ही पली बढ़ीं दिलशा ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स भी किया है।

दिलशा प्रसन्नन के डांसिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में, और अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। साल 2022 में बिग बॉस मलयालम के सीज़न चार की विजेता बनने के बाद, दिलसा की लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। एक बेहतरीन डांसर के तौर पर मशहूर दिलसा प्रसन्नन कई डांस रियलिटी शोज़ का भी हिस्सा बन चुकी हैं। साल 2023 में दिलसा प्रसन्नन बड़े परदे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इसी साल उनकी मलयालम ड्रामा फिल्म ओह सिंड्रेला सिल्वर स्क्रीन पर उतरने वाली है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अनूप मेनन और डायरेक्टर रेनोल्जे रहमान हैं।