राजस्थान के कोटा में सर्व कोली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित


कोली टाइम्स ब्यूरो
कोटा, राजस्थान। आदर्श महात्मा बुद्ध कोली उत्थान समिति की ओर से कोटा में 2 मार्च 2025 को सर्व कोली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिचय सूत्रिका का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 


कोटा के श्री राधा कृष्ण मंदिर टीचर्स कॉलोनी केशवपुर में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कोली समाज के 168 युवक और 211 युवतियों ने हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों ने कोली समाज के नवविवाहित जोड़ों को दांपत्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और समाज के उत्थान के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र ज़ैथल और महामंत्री रामगोपाल वर्मा ने समाज की एकता, प्रगति और समृद्धि के इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को बधाई दी और आभार जताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कबीर कोली महासभा, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके वर्मा ने की। रामपुरा मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश महावर, पार्षद भानु प्रताप गौड़, पार्षद नंदकंवर हाडा और पार्षद गिरिराज महावर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।