राजस्थान विधानसभा में BJP विधायक बहादुर सिंह कोली ने सुनाई भ्रष्टाचार से जुड़ी एक रोचक कहानी


कोली टाइम्स डेस्क

राजस्थान विधानसभा में 5 मार्च 2025 को भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली ने भ्रष्टाचार से जुड़ी एक रोचक और रहस्यमय कहानी सुनाई। इस कहानी एक कोडवर्ड था ‘कुर्ता-पाजामा', जिसका संबंथ कथित भ्रष्टाचार से था। 


बहादुर सिंह कोली ने एक ठेकेदार और कांग्रेस के एक विधायक से जुड़ी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा एक ठेकेदार ने विधायक से कहा कि मेरा बिल पास कर दो। विधायक ने जवाब दिया पहले तुम मेरा काम कर दो, फिर मैं तुम्हारा काम कर दूंगा। कोली ने दावा किया कि वह बातचीत कोड वर्ड में हो रही थी।


ठेकेदार ने अपने आदमी से कहा- “50 कुर्ते-पजामे रखे हुए हैं, मैं रोड पर आऊंगा, तुम शॉर्टकट से आ जाना।” इसके बाद ठेकेदार कुर्ता-पजामा से भरा थैला लेकर चला, लेकिन कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आया जब एक शादी का ढोल वाला उसी शॉर्टकट से गुजर रहा था। ढोल वाले की आवाज़ सुनकर चोरों का गिरोह हरकत में आ गया। उन्होंने ढोल वाले को रोककर पूछा, “तू ढोल क्यों बजा रहा है?”

इसी दौरान कुर्ता-पजामा लेकर ठेकेदार भी वहां पहुंच गया। चोरों ने ढोल वाले को छोड़ दिया और कुर्ता-पजामा वाले को पकड़ लिया। जब चोरों ने थैला खोला, तो उसमें कुर्ते-पजामे की जगह ‘माल' था। चोरों ने बैग लूटा और फरार हो गए। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई! इसके बाद जब विधायक को ठेकेदार से ‘कुर्ता-पजामा' नहीं मिला, तो उन्होंने गुस्से में आकर ढोल वाले की पिटाई कर दी। बहादुर सिंह कोली की कहानी को सुनकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।