हिमाचल प्रदेश: बुद्ध जयंती पर मेधावी बच्चों को सम्मानित करेगा प्रगतिशील कोली समाज

सिरमौर के नाहन में रविवार को प्रगतिशील कोली समाज समिति की बैठक हुई। 

कोली टाइम्स ब्यूरो

सिरमौर, हिप्र.। बोर्ड की परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कोली समुदाय के मेधावी बच्चों को भगवान बुद्ध की जयंती पर सम्मानित किया जाएगा। यह निर्णय 30 मार्च को नाहन में हुई प्रगतिशील कोली समाज समिति, सिरमौर की बैठक में लिया गया। समिति के अध्यक्ष राज कुमार चौहान ने बताया कि संगठन की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर समाज के बच्चों की मदद भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि महासचिव उपेंद्र तोमर के सुझाव पर अमल करते हुए इस बार कोली समाज का सम्मान समारोह शहर की बजाय ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसका मकसद गांवों में निवास करने वाले समाज के अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ना है। 

नाहन में रविवार सुबह 11 बजे पक्का तालाब के नजदीक शाही होटल में आयोजित की इस बैठक में बुद्ध जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला हुआ। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व शिलाई मंडल के अध्यक्ष सुनील वर्मा, नाहन मंडल के अध्यक्ष दीप चंद ने इस समारोह को सैनवाला या मोगीनंद में मनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार कार्यक्रम में सम्मानित हुए अधिक बच्चे इन्हीं क्षेत्रों से थे। ऐसे में यह कार्यक्रम इन क्षेत्रों में हो तो बेहतर है।

हितेंद्र सिंह, अमर सिंह, सुभाष तोमर, राजेश कुमार, बाबू राम पंवार ने कहा कि बुद्ध जयंती से पहले संगठन की एक बैठक जरूर बुलाई जाए, ताकि जगह और कार्यक्रम की रूपरेखा को बेहतर ढंग से तैयार किया जा सके। इस पर प्रधान राजकुमार चौहान ने सभी सदस्यों की सहमति से अगली बैठक 20 अप्रैल को बुलाने का निर्णय लिया। 

बैठक में मौजूद शिलाई मंडल के अध्यक्ष एवं डॉ भीमराव आंबेडकर जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि बुद्ध जयंती से पहले अप्रैल माह में शिलाई में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। इसमें जिले के विभिन्न भागों से लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि यह जयंती ऐतिहासिक होने जा रही है। इसमें प्रगतिशील कोली समाज समिति समेत दूसरे संगठनों का भी सहयोग रहेगा। बैठक में कोली समाज समिति के ज्यादातर सदस्य उपस्थित रहे।