एक्ट्रेस, मॉडल और फिटनेस एडवाइजर नेहल चुडासमा मिस दिवा यूनिवर्स इंडिया 2018 की विजेता हैं


कोली टाइम्स डेस्क

एक्ट्रेस, मॉडल और फिटनेस एडवाइजर नेहल चुडासमा मिस दिवा यूनिवर्स इंडिया 2018 का खिताब जीत चुकी हैं, और उन्होंने साल 2018 में ही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 22 अगस्त 1996 को नेहल चुडासमा का जन्म एक गुजराती कोली परिवार में हुआ था। मुंबई के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल कर चुकीं नेहल चुडासमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।
2018 में उन्होंने फेमिना मिस गुजरात कंपटीशन में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट में से एक बनीं। मॉडलिंग को करियर बनाने में उन्हें अपने पिता नरेश चुडासमा का पूरा समर्थन मिला। नेहल चुडासमा ने साल 2019 में द हॉलीडे नाम के एक टीवी सीरीज़ से अभिनय की शुरुआत की थी। उसके अगले साल 2020 में नेहल ने हिंदी फिल्म लैला मंजू से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा। लंदन में शूट हुई इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन प्रेम राज सोनी ने किया है। इसके अलावा नेहल चुडासमा ने वेब सीरीज 'तू जख्म है' में भी अपने अभिनय के रंग बिखेरे हैं।