कोली टाइम्स ब्यूरो
जयपुर। राजस्थान कोली हितकारिणी महासभा, जयपुर की ओर से कोली समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार 27 अप्रैल 2025 को सेंट्रल स्पाइन स्कीम जगतपुरा, जयपुर स्थित छात्रावास भवन में आयोजित होगा। संयोजक खेमचंद वर्मा ने कोली टाइम्स को बताया कि सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। सम्मेलन में हिस्सा लेने के इच्छुक युवक-युवती रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर इसमें शामिल हो सकते हैं। महासभा के अध्यक्ष डॉ. पप्पूराम कोली ने समाज के लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या सम्मेलन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। - राजस्थान से राजेंद्र महावर।