तेलुगू फिल्म्स और टेलीविजन इंडस्ट्री के अभिनेता मुक्कू अविनाश एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं

मुक्कू अविनाश का ताल्लुक बेहद साधारण किसान परिवार से है।

कोली टाइम्स डेस्क

मुक्कू अविनाश तेलुगू फिल्म्स और टेलीविजन इंडस्ट्री के अभिनेता हैं। वे एक मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। उन्होंने साल 2019 में वज्र कवचधारा गोविंदा फिल्म के साथ तेलुगू फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कॉमेडी शो 'जबरदस्त' में परफॉर्म करना शुरू किया, और अपने पटकथा लेखन एवं मिमिक्री से वे काफी मशहूर हो गए। उनका असली नाम कल्ला अविनाश है। लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वे मुक्कू अविनाश के नाम से ही मशहूर हैं। मुक्कू अविनाश का जन्म 22 सितंबर 1986 को तेलंगाना के करीमनगर जिले में हुआ था। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक किया है और एमबीए की डिग्री भी हासिल की है।


अपने हुनर और काबिलियत की बदौलत सफलता का शानदार सफर तय करने वाले मुक्कू अविनाश का ताल्लुक बेहद साधारण किसान परिवार से है। मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले मुक्कु अविनाश कई हिट तेलुगू फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। बिग बॉस तेलुगू के सीजन चार में शामिल होने पर भी उन्हें काफी शोहरत मिली थी। भारत में बैन हो चुके ऐप टिकटोक में भी मुक्कू अविनाश जबरदस्त लोकप्रिय थे। उस शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर थे।