रेडियो जॉकी के रूप में करियर शुरू करने वाली प्राजक्ता कोली एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं

प्राजक्ता के फिल्मी करियर की शुरुआत 2022 में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो से हुई थी।

कोली टाइम्स डेस्क

यूट्यूब चैनल पर अपने अभिनय के रंग बिखेरकर जबरदस्त फैन फॉलोइंग पाने वाली और शोहरत कमाने वाली, टैलेंटेड अदाकारा प्राजक्ता कोली अब एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती बन चुकी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो या यूट्यूब, या फिर नेट फ्लिक्स की मिसमैच्ड जैसी वेब सीरीज, प्राजक्ता कोली हर जगह अपने अभिनय का जलवा बिखेरने में सफल रही हैं।प्राजक्ता कोली का जन्म 27 जून 1993 को महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था। उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।


प्राजक्ता के फिल्मी करियर की शुरुआत 2022 में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो से हुई थी। इस फ़िल्म में प्राजक्ता कोली को वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ अभिनय करने का अवसर मिला है। फिल्म की एक और खास बात ये है कि इससे नीतू कपूर ने परदे पर वापसी की है। फिल्म में दर्शकों को बड़े परदे पर पहली बार प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल को देखा, साथ ही पहली बार फिल्मी परदे पर अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी भी देखने को मिली।

 
करीब दो साल पहले प्राजक्ता कोली को दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 की कवरेज के लिए चुना गया था। इतना ही नहीं, मायानगरी मुंबई में जब वे एक मॉडल के रूप में रैंप पर उतरीं तो वहां भी महफिल लूटने में कामयाब रहीं। 


 
इससे पहले यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम इंडिया ने पहली युवा जलवायु चैंपियन के रूप में उनका चुनाव किया था। यूथ क्लाइमेट चैंपियन के रूप में प्राजक्ता को जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और जैव विविधता के नुकसान के प्रतिकूल प्रभावों पर जागरूकता पैदा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने क्लाइमेट एक्शन में दूरगामी लक्ष्य, युवाओं की भागीदारी और बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए काम किया। इसके अलावा मिशेल ओबामा के साथ प्राजक्ता कोली की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'क्रिएटर्स फॉर चेंज' को डे टाइम एमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।