बॉलीवुड में एक सफल कोरियोग्राफर बनना चाहते हैं मुंबई के नौजवान डांसर निशांत कोली

निशांत कोली का सपना बॉलीवुड में एक सफल कोरियोग्राफर बनना है।

कोली टाइम्स डेस्क 

30 साल का यह नौजवान डांसर जब अपने डांस ग्रुप के साथ म्यूजिक की धुन पर थिरकता है, तो सामने बैठे दर्शक वाह वाह कर उठते हैं और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। जवां दिलों की इस धड़कन का नाम है निशांत कोली। निशांत कोली मशहूर डांस ग्रुप 13.13 क्रू के सदस्य हैं। 

अगर आप टेलीविजन पर रियलिटी शोज देखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपने वर्ष 2015 में स्टार प्लस चैनल के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो डांस प्लस के सीजन वन में निशांत कोली को मंच पर थिरकते हुए जरूर देखा होगा। या फिर हो सकता है कि आपने किन्ही वजहों से डांस प्लस का पहला सीजन मिस कर दिया हो, लेकिन उसके अगले ही साल 2016 में रिलीज हुए जैकलीन फर्नांडीज और सूरज पंचोली के म्यूजिक एलबम जीएफ बीएफ में तो आपने निशांत कोली को जरूर देखा होगा। इस म्यूजिक एलबम का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया था। 

परिवार के साथ निशांत कोली

निशांत कोली मुंबई के निवासी हैं। उनके पिता का नाम शिव कुमार कोली और मां का नाम लीना कोली है। निशांत की स्कूलिंग ठाणे की मीडियम सेकेंडरी स्कूल ऑफ द पॉपुलर एजुकेशन सोसाइटी से हुई है, और मुलुंड कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उन्होंने बी कॉम की पढ़ाई की है। उन्हें बचपन से ही डांस करने का बहुत शौक था। डांसर के साथ साथ वे एक बेहतरीन वॉलीबॉल खिलाड़ी भी हैं, और अपने स्कूल कॉलेज के दौरान कई चैंपियनशिप में हिस्सा लेते रहे हैं। 

निशांत कोली सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर निशांत के ढेरों फॉलोअर्स हैं। वे इन सभी सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं, और अपने डांसिंग वीडियो और रील्स को अपलोड करते रहते हैं। निशांत का सपना बॉलीवुड में एक सफल कोरियोग्राफर बनना है, जिसके लिए वे काफी मेहनत कर रहे हैं।