
फिल्म की रिलीज से 12 दिन पहले 2 अक्टूबर 2022 को राहुल कोली का अहमदाबाद में कैंसर से निधन हो गया था।
कोली टाइम्स डेस्क
महज दस साल का था राहुल कोली। नन्हा सा एक ऐसा सितारा, जो फिल्म के रुपहले परदे पर जितनी तेजी से धूमकेतु की तरह चमका, उतनी ही तेजी से कहीं खो भी गया। तमाम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जा चुकी राहुल कोली की फिल्म 'छेल्लो शो' यानी द लास्ट शो को दुनिया भर के बड़े मंचों पर लोगों ने उत्सुकता से देखा और राहुल कोली के शानदार अभिनय पर खूब तालियां भी बजाईं। इस फिल्म के हिस्से में कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी आए।
गुजरात के जामनगर में एक गरीब परिवार से निकल कर अंतरराष्ट्रीय सिने फलक पर चमके इस सितारे की खूब तारीफ हुई। लेकिन इस तारीफ के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने और पहली ही फिल्म से मिले स्टारडम का आनंद उठाने के लिए राहुल कोली अब इस दुनिया में नहीं है। दो अक्टूबर 2022 को अहमदाबाद के एक अस्पताल में कैंसर से उसका निधन हो गया। ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले राहुल कोली के पिता ने बताया कि उसको बार बार बुखार आ रहा था और खून की उल्टियां हुईं और उसके बाद फिर मेरा बच्चा नहीं रहा। हमारा परिवार टूट गया।
गुजरात में आई बाढ़ के बाद राहुल कोली के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। परिवार चलाने के लिए राहुल कोली के पिता को ऑटो रिक्शा तक गिरवी रखना पड़ा था। उसके बाद किसी तरह उनकी मुलाकात डायरेक्टर पान नलिन और बाकी फिल्म मेकर्स से हुई और राहुल कोली को उनकी फिल्म में अच्छा रोल मिल गया। जब फिल्म के मेकर्स को पता चला कि राहुल कोली को कैंसर है, तो उन्होंने आर्थिक तौर पर काफी मदद भी की। लेकिन राहुल कोली को बचाया नहीं जा सका। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही राहुल कोली के निधन से हर कोई गमगीन हो गया। राहुल को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म निर्माताओं ने उनकी याद में ट्रस्ट फंड स्थापित करने का फैसला किया। इस फंड के जरिये उनके परिवार को हर महीने कुछ पैसा मिलेगा और यह ब्लड कैंसर एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के इलाज में अन्य बच्चों की मदद करने के लिए काम करेगा।
2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़कर, यू एस बेस्ड फिल्मकार पान नलिन की गुजराती फिल्म छेल्लो शो ने बाजी मारी थी। ये फिल्म समय नाम के एक बच्चे पर आधारित है, जिसे सिनेमा से प्यार हो जाता है। राहुल कोली ने इस फिल्म में लीड चाइल्ड एक्टर के दोस्त की भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी सिनेमाघरों की तकनीक में आए बदलाव की वजह से तमाम लोगों की रोजी रोटी छिन जाने से लेकर, एक फैन के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और निगेटिव रोल वाली फिल्मों से प्यार तक, तमाम पहलुओं को छूती है। 110 मिनट की इस फिल्म को निर्देशक नलिन की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड बताया गया था।
राहुल कोली की फिल्म छेल्लो शो गुजराती भाषा में 14 अक्टूबर 2022 को गुजरात और पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। रॉय कपूर फिल्म्स, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स और छेल्लो शो एलएलपी द्वारा निर्मित इस फिल्म को अमेरिका में सॅम गोल्डविन फिल्म्स ने रिलीज़ किया था। रॉय कपूर फिल्म्स ने पीवीआर सिनेमाज के साथ साझेदारी में भारत में इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन किया था।