![]() |
अमित जाधव गुजरात में ओबीसी के तहत आने वाले कोली समुदाय से आते हैं। |
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर हंसते मुस्कुराते और मासूम से चेहरे वाले 39 वर्षीय अमित भाई जाधव ने जब अपनी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द बयान किया तो शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी कुछ पल के लिए खामोश हो गए। लेकिन, यही हमारे समाज की हकीकत है। वो समाज, जो जातिवाद की बेड़ियों में इतनी बुरी तरह से जकड़ा है कि उसकी वजह से लोग अपने खूबसूरत रिश्तों में कड़वाहट घोलने से भी गुरेज नहीं करते।
केबीसी के 13वें सीजन में गुजरात के सिहोर में रहने वाले अमित भाई जाधव ने अपने ज्ञान के अलावा सूझबूझ और धैर्य से 25 लाख रुपये जीते। खेल के दौरान अमित भाई जाधव की पत्नी फाल्गुनी जाधव भी केबीसी के सेट पर मौजूद रहीं। इस बीच अमिताभ बच्चन ने अमित जाधव से पूछ लिया कि फाल्गुनी से उनकी मुलाकात कैसे हुई। बिग बी का यह सवाल सुनकर अमित जाधव काफी भावुक हो गए। अमित ने बताया कि उन्होंने लव मैरिज की है। वो भी फाल्गुनी के परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ।अमित जाधव के मुताबिक, वो जिस सोसायटी में रहते थे, वहां फाल्गुनी किराये पर रहने के लिए आई थीं। उस समय वो अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थीं। बकौल अमित, जब इन्होंने पहली बार फाल्गुनी को देखा तभी फैसला कर लिया, कि शादी तो उन्हीं से करेंगे। अमित बताते हैं कि जब इनकी मोहब्बत परवान चढ़ी, तब मोबाइल और व्हाट्स ऐप का जमाना नहीं था। उस दौर में लोग लव लेटर लिखकर अपनी मोहब्बत का इजहार किया करते थे। इन्होंने भी फाल्गुनी के नाम एक लव लेटर लिखा था, लेकिन कई दिनों बाद भी वो लेटर उन्हें देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। आखिरकार एक दोस्त ने इनका प्रेम पत्र फाल्गुनी तक पहुंचाया। उसके बाद ही उनकी मुलाकात हुई, और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों ने जल्द ही शादी का फैसला भी कर लिया। लेकिन उनकी मोहब्बत के बीच में आ गई, जाति की दीवार।अमित जाधव गुजरात में ओबीसी के तहत आने वाले कोली समुदाय से आते हैं। जबकि फाल्गुनी का ताल्लुक अपर कास्ट से है। अमित के घरवालों को तो दोनों का रिश्ता कबूल था, लेकिन फाल्गुनी के परिवारवालों को उनका अंतरजातीय प्रेम, किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं था। लेकिन घरवालों के विरोध के बावजूद फाल्गुनी ने, अमित जाधव से शादी कर ली, जिससे नाराज होकर इनके परिवारवालों ने इनसे अपने सभी रिश्ते-नाते तोड़ लिए। जात-पात की खाई इतनी गहरी साबित हुई कि अमित तमाम कोशिशों के बाद भी इसे आज तक नहीं भर पाए हैं। दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं, लेकिन इन 17 सालों में फाल्गुनी कभी अपने मायके नहीं गईं। और न ही अमित ने खुद अपना ससुराल देखा है।
अमितभाई जाधव ने बताया कि वे दोनों साथ रहकर बहुत खुश हैं, लेकिन फाल्गुनी के घरवालों की नाराजगी से, दिल के किसी कोने में ऐसा जख्म घर कर गया है, जो भरने का नाम नहीं ले रहा है। अमित जाधव के इस दर्द से रूबरू होकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। बिग बी ने कहा कि देश में आज भी इस तरह की जातिगत भेदभाव वाली सोच रखना बेहद दुखद है।