अजमेर। वीरांगना झलकारी बाई सेवा समिति के तत्वावधान मे दिनांक 22 नवम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे से, हाथी वाली गली, झलकारी नगर, नगरा, अजमेर मे "झलकारी बाई बनो प्रतियोगिता" आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता मे 05 वर्ष से 15 वर्ष तक की बालिकायें भाग ले सकती हैं। विजेता प्रताभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी कोली टाइम्स के पाठक, लेखक और समाजसेवी गिरधारी लाल बड़गोतिया ने दी।
